मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र पचेवर की टीम ने क्षेत्र के गांव सूरसागर अम्बापुरा ,दामोदरपुरा ,अहीरों की ढाणी में घर घर जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया । चिकित्सा अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि घर घर जाकर लोगों को जागरूक व बचाव संबन्धित उपाए बताए जा रहे है । इसी के साथ गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एवं प्रसव बाद लगने वाले टीकाकरण के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। इस दौरान डॉ रऊफ नक़वी ,आशा सहयोगनी रुकमा जाट ,एएनएम प्रियंका ,सुनीता स्वामी मौजूद थे ।