नर्सिंग छात्र संगठन भारत राजस्थान इकाई टोंक जिलाध्यक्ष अशोक मेघवंशी के निर्देश पर मालपुरा नर्सिंग छात्र संगठन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अनिरुद्ध,निर्मलगुर्जर,आशाराम,देवराज,प्रेमचंद,राजेन्द्र,रिषभ,परमेशर, सौरभ विजय,सोनु, खुशीराम,राकेश गुर्जर ,धीरज सिंह आदि छात्रों ने ज्ञापन में बताया की सरकार के द्वारा कोरोना काल में राजस्थान के सभी सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेज व स्कूल को आदेश जारी करके नसिँग छात्र छात्राओं को कोरोना की जांच व सर्वे में लगाए जाने के आदेश जारी किए गए थे आपके आदेशो की पालना करते हुए नसिँग छात्र छात्राओं ने तन मन से व अपनी जान जोखिम में डालकर सरकारी आदेशों की पालना करते हुए अपना फर्ज अदा किया है। जिसके कारण नर्सिंग छात्र छात्राओं का समय पर उनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ तथा वर्तमान मे आप कि सरकार के द्वारा ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाएं के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश जारी किए गए है। लेकिन नर्सिंग छात्र छात्राओं के लिए आपकी सरकार के द्वारा कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई।संगठन ने मांग कि है कि नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ भी इंसाफ किया जाए और सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी की जाए। इस दौरान अनिरुद्ध,निर्मल गुर्जर,आशाराम,देवराज,प्रेमचंद,राजेन्द्र,रिषभ,परमेशर,सौरभ विजय,सोनु,खुशीराम,राकेश गुर्जर ,धीरज सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।