टोंक ।टोडारायसिंह उपखंड की सवारियां ग्राम पंचायत ने अतिक्रमणों के विरुद्ध न्यायालय की शरण ली है ,पँचायत द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में याचिका दायर की है जिसमे राज्य के मुख्य सचिव, प्रमुख राजस्व सचिव ,पंचायतीराज सचिव,टोंक के कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक तथा टोडारायसिंह के उपखंड अधिकारी तथा तहसीलदार को याचिका में पक्षकार बनाकर याचिका दायर की गई है , इस याचिका पर 5 अक्टूबर के बाद सुनवाई की सम्भावना है ।
ग्राम पँचायत की सरपंच भूरी द्वारा एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई याचिका में बताया गया है कि सवारियां पँचायत की चारागाह भूमि ,आबादी भूमि सहित अन्य भूमि पर प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण किये हुए है इसके कारण आमजन तथा मवेशी परेशान है ,स्थानीय प्रशासन को कई बार प्रतिवेदन देकर अतिक्रमण हटाने की पँचायत ने गुहार की किंतु स्थानीय प्रशासन से सहयोग नही मिलने के कारण प्रभावशाली लोगों के हौसले बुलंद हो रहे है तथा विद्यालय सहित अन्य स्थानों के हटाये गए अतिक्रमण पर लोगो ने प्रशासनिक उदासीनता के चलते पुनः कब्जे हो गए ,इससे ग्रामीण विद्यार्थियों की खेलकूद की गतिविधियों पर प्रभाव पड़ रहा है तथा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के कारण गाँव के मवेशियों को चरने के संकट हो गया है ।
याचिका में पुलिस प्रशासन की मदद से जल्द अतिक्रमण मुक्त किये जाने की गुहार याचिका में कई गई है ।