राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसियेशन द्वारा प्रदेशव्यापी आव्हान पर राज्य के पांचों विद्युत निगमों में कार्यरत कर्मचारियों/अभियन्ताओं की समस्याओं व मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियन्ता मालपुरा कदम वसिष्ठ को ज्ञापन दिया गया। एसोसियेशन के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि विद्युत निगमों में ठेका प्रथा एवं नीजिकरण पर रोक लगाने, कोरोना काल में विद्युतकर्मियों को वेतन कटौती से मुक्त रखने, स्थानान्तरण की नीति बनाने, पे ग्रेड में सुधार करने, साईकिल भत्ता एवं विद्युत भत्ता बढ़ाये जाने, हार्ड ड्यूटी एलाउन्स पांच हजार रूपये देने एवं ठेके पर कार्यरत कर्मचारी को भर्ती में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी आव्हान पर सहायक अभियन्ता मालपुरा व अन्य को ज्ञापन दिया गया।