अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मालपुरा द्वारा आज पुरानी तहसील मालपुरा में भगत सिंह जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में जिला सह संयोजक धारा सिंह फागणा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा देश के महान क्रांतिकारी और शहीद भगत सिंह की जयंती आज यानी 28 सितंबर को है।भगत सिंह उन लोगों में से है जिन्होंने देश के लिए अपने पूरे जीवन संघर्ष किया और देश के लिए ही शहीद हो गए. 23 साल की उम्र में ही उन्हें अंग्रेजों ने फांसी पर चढ़ा दिया. भगत सिंह भले ही शहीद हो गए लेकिन उनके नारे आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है. इंकलाब जिंदाबाद का नारा आज भी काफी प्रसिद्ध है।इसका मतलब है कि क्रांति की जय हो, इस नारे ने देशवासियों में जोश भरने का काम किया था।देश के आजादी के लिए चले आंदोलनों में भगत सिंह की अहम भूमिका रही थी। कार्यक्रम में नगर सह मंत्री अमन सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल सैनी व मेहराम गुर्जर,हिमांशु गालव,कमलेश सैनी सहित विद्यार्थी परिषद इकाई मालपुरा के कार्यकर्ता रहे मौजूद !