मालपुरा टोड़ारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक कन्हैयालाल चौधरी के द्वारा सोमवार को मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में सड़को का शिलान्यास किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सर्वांगीण विकास प्राथमिकता है। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा और शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने को लेकर वे लगातार प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में मालपुरा टोड़ारायसिंह विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाएं हर जगह उपलब्ध हो, इसके लिए तमाम योजनाएं धरातल पर उतारी जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मालपुरा से पचेवर वाया देशमा कुरथल बछेड़ा एवं मलिकपुर की सड़क का विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने आज शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम ग्राम मलिकपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलामंत्री नरेंद्र जैन, मलिकपुर सरपंच लाली देवी, देशमा सरपंच और भारतीय जनता पार्टी पचेवर मंडल अध्यक्ष रामचरण चौधरी, कुरथल सरपंच गजराज सिंह चावंडिया सरपंच प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी एवं अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। साढ़े बारह करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण दो भागों में हो रहा है पहला पचेवर से सूरजपुरा बैरवा की ढाणी तक होगा। इसकी लंबाई कुल 16.5 किलोमीटर है। वही दूसरे फेज का कार्य बेरवा की ढाणी सूरजपुरा से गौशाला मालपुरा बृजलाल नगर तक होगा। इस सड़क की लंबाई 6 किलोमीटर है एवं लागत 74 लाख रुपए है। सड़क मार्ग का शिलान्यास कार्यक्रम सूरजपुरा बेरवा की ढाणी पर किया गया। इस अवसर पर देशमां सरपंच रामचरण चौधरी एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक चौधरी ने कहा कि इन सड़क मार्गो से क्षेत्र की जनता का आना-जाना मुख्यालय तक लगा रहता है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्रवासियों को आवागमन में सहुलियत होगा। विधायक चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के विकास में बेहतर सड़क की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने की योजना शुरू की गई है। जिसके कारण गांव और मुख्यालय की दूरी कम हुई है। ग्रामीणों के समय की बचत भी होगी। मौके पर विभागीय पदाधिकारी ग्राम प्रधान तथा पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।