डिग्गी थाना पुलिस ने शराब तस्करों के विरूध कार्यवाही करते हुए अवेध अग्रेजी/ देशी शराब की 90 पेटियो को जब्त कर मामले में तीन व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है पुलिस ने तस्करी में इस्तेेमाल की जा रही एक पिकअप वाहन को भी सीज किया है। डिग्गी थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के आदेशानुसार एवं एएसपी गोर्वधन लाल सोकरिया
व सीओ चक्रवर्ती सिह राठौड के निर्देशों की पालना में गठित टीम ने शराब तस्करों के विरूध कार्यवाही करते हुए अवैध अग्रेजी व देशी शराब की 90 पेटियो को जब्त करने की कार्रवाई की है साथ ही मामले में धर्मसिह पुत्र मोहब्बत सिंह निवासी धोली, भीमसिह पुत्र रतन सिह निवासी भीपूर, नन्दकिशोर पुत्र मांगीलाल जाति कुम्हार निवासी डिग्गी नुक्कड को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
ये रहे शामिल
थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाही में राजेश कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना डिग्गी, दिनेश कुमार हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल हरिशंकर, कांस्टेबल प्रहलाद पुलिस थाना डिग्गी शामिल रहे