तीर्थनगरी डिग्गी में रविवार को श्री कल्याण महाराज के दर्शनों के लिए भक्तों का सैलाब उमडा तथा विभिन्न स्थानों से आए पदयात्रियों ने डिग्गी पहुंचकर श्रीजी महाराज के दर्शन किए। इसी क्रम में गंगापुर सिटी से आई पैदल यात्रा जिसमें पांच हजार से अधिक पदयात्री शामिल रहे डिग्गी पहुंचे। पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा व मीठालाल ने पदयात्रा के साथ लाया गया शाही निशान धर्मध्वजा को मंदिर शिखर पर चढाया। मीणा सहित अन्य अतिथियों ने कल्याण महाराज के दर्शन किए तथा देश में खुशहाली व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मंदिर पुजारी श्री विजय नारायण, आशुतोष शर्मा ने मीणा को दुपट्टा व श्रीफल भेंट किया। रविवार को हिसामपुर-बघेरा-केकडी क्षेत्र की पदयात्राएं भी डिग्गी पहुंची। जिनमें हजारों पदयात्रियों ने कलाधणी के दर्शन किए। रविवार को डिग्गी में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड उमडने से डिग्गी में दिनभर मेले जैसा माहौल रहा तथा पूरे कस्बे में चहल-पहल बनी रही। भक्तों की ओर से लगाए गए कल्याण धणी के जयकारों से धार्मिक नगरी आध्यात्म के रंग में रंगी दिखाई दी। इस अवसर पर थाना पुलिस की ओर से कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त जाप्ता तैनात किया गया। थानाधिकारी नियाज मोहम्मद पदयात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे तथा मंदिर तक सुगमता से यात्रियों के दर्शनों की व्यवस्था की।