डिग्गी थाना पुलिस ने डिग्गी कस्बें की सांसी बस्ती में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 10 लीटर हथकड़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है साथ ही मौके पर करीब 400 लीटर वॉश व भट्टियों को नष्ट किया। थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक टोंक ओमप्रकाश के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा गोरधनलाल सौंकरिया के निर्देशन व वृताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गुरुवार देर शाम मय जाब्ते के डिग्गी कस्बें की सांसी बस्ती में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सांसी बस्ती निवासी आरोपी किशन लाल पुत्र रुपसिंह सांसी को 10 लीटर अवैध हथकड शराब के साथ गिरफ्तार किया साथ ही करीब 400 लीटर वॉश व भट्टियों को नष्ट किया। वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।