कावडियों पर हुए हमले व उपद्रव में आगजनी, पथराव की घटना व कफ्र्यू के बाद बिगडे शहर के हालातों को सुधारने के लिए पुलिस व प्रशासन के प्रयासों से बुजुर्ग व युवा शांति समिति सदस्यों की ओर से शहर में सदभावना रैली निकाली गई। सदभावना रैली में शामिल दोनों ही समुदायों के लोगों ने हाथों में तख्तियां व प्रेरक नारों के साथ शहर में भाईचारा व आपसी सौहार्द्र कायम करने के लिए अपील की। आईजी बीजू जॉर्ज जोसेफ ने अन्य अधिकारियों को शुभकानाएं देकर थाने से रैली को रवाना किया। रैली में आगे-आगे दोनों समुदायों के युवा व बुजुर्ग सदस्य अमन व भाईचारे के नारे लगाते हुए निकले तथा दोनों ही समुदायों के बीच पुन: विश्वास व सौहार्द्र कायम करने पर जोर दिया। रैली व्यास सर्किल, सुभाष सर्किल, गांधीपार्क, माणक चौक, हथाई, सादात मौहल्ला, ट्रक स्टैण्ड, बस स्टैण्ड होते हुए वापस थाने पहुंची। शहर के हालात सुधारने व भाईचारे की भावना जगाने के उद्देश्य से निकाली गई सदभावना रैली को देखने के लिए पूरा शहर सडकों के दोनों ओर खडा हो गया तथा पुलिस व प्रशासन के साझा प्रयासों की जमकर सराहना की गई। रैली के पीछे-पीछे जिला कलक्टर आर सी ढेनवाल, पुलिस अधीक्षक योगेश दाधीच, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया, एसडीएम अजय आर्य, पुलिस उपाधीक्षक लोकेश सोनवाल सहित पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारी मौजूद रहे। जिनके पीछे पुलिस वाहनों का काफिला भी रहा। रैली में मौजूद शांति समिति के युवा व बुजुर्ग सदस्यों की ओर से किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा आपसी भाईचारे को कायम किए जाने की अपील की गई। सदभावना रैली का नवीन मंडी में मदनलाल ज्ञानचंद जैन की ओर से, सादात मौहल्ला, बहादुर स्टोन, इकबाल दादा, बस स्टैण्ड के बाहर सौभाग्य सिंह, कृष्णा टाकीज सहित शहर में जगह-जगह स्वागत किया गया व रैली में शामिल सदस्यों का माल्यार्पण कर शरबत पिलाया गया। रैली में दोनों ही समुदायों के बुजुर्ग व युवा बडी संख्या में शामिल रहे।