अतिवृष्टि से मूंग की फसल हुई बर्बाद, गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजे की मांग

0
42

क्षेत्र में अतिवृष्टि से मूंग सहित दलहन की फसल पूरी तरह नष्ट होने से निराश किसानों ने राम रूठने के बाद अब राज से गुहार लगाई है, इस सबन्ध में उपखंड अधिकारी कार्यालय में हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर फसल खराबे की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाकर पीडीत किसानों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। ग्राम पंचायत कचौलिया के सांस गांव के किसानों ने शिवदयाल चौधरी के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि सांस गांव सहित क्षेत्र में कई स्थानों पर अधिक बरसात होने से मूंग, तिल, वार, मक्का की फसले शत-प्रतिशत तक खराब हो चुकी है। अधिक बरसात होने से फसल में मण्डास्या की बीमारी लग गई जिससे काश्तकारों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में 20 दिन से लगातार बारिश होने से खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे हरी-भरी फसलों की जगह गली हुई फसलों के ठूंठ खडे है। किसान प्राकृतिक आपदा से हुई इस विनाशलीला को देखकर काफी निराश व दुखी है तथा भाग्य को कोस रहे है। कोरोना काल में जहां सपूर्ण विश्व मंदी की चपेट में है तथा लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट मंडरा रहा है वहीं अन्नदाता के सामने खडी इस परेशानी के बाद वह प्रशासन व सरकार से मदद की आस लगाए हुए है। शिवदयाल चौधरी, कानसिंह, देवाराम गुर्जर, घीसू सिंह, त्रिलोक जैन, रामचरण दरोगा, शिवराज, शंकर, नारायण, दुर्गासिंह, जितेन्द्र सहित अन्य किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से जल्द से जल्द फसल खराबे की गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here