बिजली की बढी दरों के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
30

बिजली की बढ़ती दरों को लेकर सोमवार को मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में भाजपा का हल्ला बोल प्रदर्शन पावर हाउस के बाहर किया गया। जहां भाजपाईयों ने कांगे्रस सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मालपुरा मुयालय पर भाजपाईयों की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया। शहर भाजपा मंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए भाजपाई मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में विद्युत निगम के बाहर पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और राय सरकार से बिजली की बढ़ती दरों को वापस लेने की मांग की। विधायक चौधरी ने बताया कि जहां एक तरफ करोना महामारी के चलते गत 6 माह से लोगों के उद्योग धंधे कामकाज ठप्प पड़े है लोग रोजी रोटी के लिए मोहताज हो रहे है तो वहीं दूसरी तरफ राय सरकार दिन प्रति दिन बिजली की दरें बढ़ा कर लोगों की कमर तोड़ रही है। यही नहीं लोगो से बिना मीटर की जांच करे मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस नहीं लिया गया तो भाजपा शीघ्र राय में एक बड़ा जन आंदोलन करेगी। इस अवसर पर सहायक अभियन्ता कदम वशिष्ठ को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुभाष गालव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंकित जैन, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र जैन नीटू, पूर्व अध्यक्ष दिनेश विजय, गणेश टेलर, मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, नोरत बीलवाल, रमाकांत पटेल, चन्द्र प्रकाश नायक, देवेन्द्र गौतम, मनोहर दास, विनय जैन दामोदर जी शर्मा, दशरथ जी शर्मा व भारी संया में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के निर्देशानुसार, पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर हमारे लोकप्रिय मालपुरा-टोडारायसिंह के विधायक कन्हैया लाल चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन, सहायक अभियंता, विद्युत निगम, मालपुरा पर दिया गया। जिसमें बिजली की बढ़ी हुई दर को वापस लेने एवं् कोराना महामारी के कारण तीन माह के बिजली के बिल माफ करने का जो वादा राय सरकार ने किया था उसको माफ करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here