पचेवर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पचेवर में सोमवार को प्री डीएलएड परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों व स्टाफ की चिकित्सा विभाग द्वारा स्क्रीनिंग करवाई गई। इससे पहले परीक्षा कक्षों को सेनिटाइज किया गया। संस्था प्रधान गीता कटेला ने बताया कि प्री डीएलएड परीक्षा में कुल 150 परीक्षार्थियों में से चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सरकार की एडवाइजरी के अंतर्गत परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों व स्टाफ की मेलनर्स नौशाद , एएनएम प्रियंका चौधरी के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। परीक्षा से पूर्व सभी परीक्षार्थियों के साबुन से हाथ धुलवाएँ गए ,साथ ही मास्क का उपयोग किया गया । सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए परीक्षार्थियों की बैठक व्यवस्था की गई। इस कार्य में चिकित्सा विभाग की टीम के साथ ही विद्यालय स्टाफ का भी सहयोग मिला। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर परीक्षा केन्द्र पर दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आयोजित की गई । परीक्षार्थियों को कोरोना से बचाव के संबंध में जागरूक करते हुए सावधानियां रखने के निर्देश भी दिए गए।