अजमेर संभाग पुलिस महानिरीक्षक हवा सिंह घुमरिया के निर्देश पर जारी की गई तबादला सूची के बाद जिला पुलिस अधीक्षक टोंक औमप्रकाश ने मालपुरा, डिग्गी व लाबाहरिसिंह में थानाधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें नवपदस्थापित होकर आए थानाधिकारियों ने शनिवार को अपने-अपने थाना कार्यालयों में पहुंचकर पदभार संभाला। इस अवसर पर थाना स्टाफ सदस्यों एवं प्रबुद्धजन की ओर से थानाधिकारियों का स्वागत-समान किया गया। डिग्गी में तत्कालीन थानाधिकारी हीरालाल ने नवनियुक्त थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा को थानाधिकारी का पदभार सौंपा। उप निरीक्षक मीणा ने उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर कर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व थानाधिकारी हीरालाल सहित स्टाफ सदस्यों ने नवनियुक्त थानाधिकारी राजेश मीणा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया व बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में लाबाहरिसिंह में भी तत्कालीन थानाधिकारी छीतर सिंह का स्थानान्तरण होने के बाद रिक्त पडे पद पर उपनिरीक्षक खींवराज गुर्जर ने पदभार संभाला। इस अवसर पर थाना स्टाफ सदस्यों एवं प्रबुद्धजनों की ओर से नवनियुक्त थानाधिकारी गुर्जर का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। भाजपा अल्पसंयक मोर्चे के पदाधिकारी आसिफल नकवी व नोरत बिडला ने भी शनिवार को मालपुरा थाने में नवपदस्थापित थानाधिकारी गोपाल सिंह का स्वागत किया एवं माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर स्वागत किया।