कोविड़ संक्रमण की रोकथाम के लिए रात-दिन एक कर रहा चिकित्सा विभाग

0
14

कोरोना संक्रमण को लेकर मुस्तैद चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रमण की रोकथाम के लिए सतत रूप से सामूहिक प्रयास किए जा रहे है। जिसमें सोडियम हाइपोक्लाराईट का स्प्रे छिडकाव किए जाने सहित संक्रमित संभावित क्षेत्रों में स्क्रीनिंग एवं सैपलिंग का कार्य करवाया जा रहा है। साथ ही गांव-गांव व शहरी क्षेत्र में डोर टू डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ. अर्जुनदास व खंड मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव चौधरी के निर्देश पर कोविड टीम ने 18 सैपल संग्रहित किए। टीम ने अविकानगर से एक, ढोला का खेडा से एक, सीतारामपुरा राजकीय विद्यालय से 16 सैपल संग्रहित कर जांच के लिए भिजवाया है।

मालपुरा में रविवार को एक महिला सहित एक पुरूष के कोरोना पॉजीटिव आने की पुष्टि की है जिसके बाद से चिकित्सा विभाग में हडकप मचा गया । कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में लगातार हडकप मचा हुआ है। दोपहर को आई जांच रिपोर्ट में मालपुरा शहर के वार्ड 4 निवासी 57 वर्षीय महिला व वार्ड 3 निवासी 63 वर्षीय वृद्ध के कोरोना पॉजीटिव आने की पुष्टि की है। अस्पताल प्रभारी अर्जुनदास ने बताया कि शहर में कोरोना पॉजीटिव मिलने का क्रम निरंतर बना हुआ है। उन्होंने सभी शहरवासियों से सरकारी एडवायजरी की पालना करने का अनुरोध करते हुए सौश्यल डिस्टेंसिंग, अनिवार्य रूप से मॉस्क का प्रयोग किए जाने तथा भीड-भाड रहित क्षेत्र में रहने की पालना करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here