74वां स्वाधीनता समारोह हर्षोल्लास से सपन्न, ध्वजारोहण, सलामी व राष्ट्रगान का हुआ आयोजन

0
42

सपूर्ण उपखंड क्षेत्र में सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों, प्रतिष्ठानों, सामाजिक संस्थाओं सहित अन्य स्थानों पर 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे उत्साह से मनाया गया। सभी स्थानों पर संस्था प्रधानों की ओर से ध्वजारोहण किया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी गई व राष्ट्रगान किया गया। उपखंड मुयालय पर उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधनलाल सौंकरिया, पुलिस उप अधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, थानाधिकारी दशरथ सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष आशा नामा सहित सभी विभाग प्रमुख एवं प्रबुद्धजनों की मौजुदगी में झण्डारोहण किया गया।

लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में निदेशक व उपजिलाप्रमुख एडवोकेट अवधेश शर्मा ने ध्यवजारोहण किया। राजकीय उप्रा विद्यालय सांस में देवकरण गुर्जर व नृसिंह राठौड द्वारा, लावा में सरपंच कमल जैन द्वारा, रेखा देवी मैमोरियल संस्थान में जिला आयोजना समिति सदस्य एडवोकेट रवि कुमार जैन, डॉ. अंकित जैन द्वारा, प्राथमिक केन्द्र सोडा पर डॉ. पंकज कुमार टेलर द्वारा, बृजलाल नगर ग्राम पंचायत में सरपंच रेखा नामा ने, नगरपालिका मालपुरा में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा द्वारा ईओं राजू लाल मीणा व पार्षदों की मौजूदगी में,राजकीय उमा विद्यालय चांदसेन में सरपंच रामस्वरूप मीणा द्वारा, संवारिया में रामगोपाल पोषक, राजकीय उप्रा विद्यालय गोलीपुरा में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार गुप्ता ने, राजकीय उमा विद्यालय पारली में प्रधानाचार्य रामधन जाट ने, ग्राम पंचायत तिलांजू में सरपंच हनुमान पटेल ने, बावडी-सोडा में प्रधानाचार्य खेमराज सोयल ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एएसपर गोरधन लाल सौंकरिया द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह भी मौजूद रहे। वालिया हॉस्पीटल में वार्डपंच संगीता अरूण जैन ने ध्वजारोहण किया। नगर गाम पंचायत सरपंच किस्मत कंवर-राजूसिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यालय सहायक निदेशक कृषि विस्तार में सहायक निदेशक नागरमल ने ध्वजारोहण किया। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी मालपुरा द्वारा कांगे्रस कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, कैलाश सोनी, राजस्थान क्रिकेट अकादमी के उपाध्यक्ष एडवोकेट विवेक व्यास, इशहाक नकवी, कैलाश गुर्जर, यूथ कांगे्रस के मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा, बुद्धिप्रकाश टेलर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं संजय मार्केट स्थित भाजपा शहर मंडल कार्यालय पर शहर अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के साथ सलामी दी गई। इस अवसर पर नोरत बीलवाल, चन्द्रप्रकाश नायक, रमाकांत पटेल, एडवोकेट विनय कुमार जैन, अनिल सैन, राकेश शर्मा, पवन जैन, पुष्पेन्द्र पारीक, रामप्रसाद वर्मा, नजरूद्दीन देशवाली सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे।

वृक्षारोपण महाअभियान शुरू
मालपुरा.तालुका विधिक सेवा समिति द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व राजस्थान उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वृक्षारोपण महाअभियान का शुभारम्भ समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने किया। समिति सचिव रवि कुमार जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने न्यायालय परिसर में झण्डारोहण किया। इसके पश्चात नए न्यायालय परिसर में जिला एवं सैशन न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने पौघा लगाकर महाअभियान का शुभारम्भ किया। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त तक चलने वाले अभियान के दौरान आमजन को वन विभाग के सहयोग से पौधें उपलब्ध करवा कर अधिक से अधिक पोधें लगाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए शहर के पांच स्थानो पर पौधा वितरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश सुनीता जिन्दोलिया, वन प्रसार अधिकारी जोगेन्द्र सिंह, अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेन्द्र तिवाड़ी न्यायालय के अन्य अधिकारी कर्मचारी व अधिवक्ता मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here