मालपुरा नगरपालिका की ओर से बेशकीमती जमीन पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते हुए ईओं व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालपुरा सेें सुईवालों की ढाणी जाने वाले मुय रास्ते पर नगरपालिका की सरकारी ाूमि खसरा नबर 3547 गैर मुमकिन आबादी क्षेत्र में स्थित है। लबे समय से अतिक्रमियों द्वारा इस बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण किया गया था एवं वर्तमान में भूमि पर चारों ओर तारबंदी कर पोल तक गाड लिए गए थे एवं चारों ओर मिट्टी की कच्ची डोल लगाई गई थी। नगरपालिका द्वारा पालिका की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की जानकारी मिलने पर गुरूवार को ईओं राजूलाल मीणा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओं दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जहां प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में डिग्गी नायब तहसीलदार महेश शेषमा, हलका पटवारी शंकर लाल चौधरी सहित पुलिस जाप्ता व नगरपालिका का अतिक्रमण हटाओं दस्ता मौजूद रहा। नगरपालिका ईओं के निर्देश पर जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। नगरपालिका की ओर से पोल जब्त किए गए तथा जेसीबी से डली गई कच्ची पक्की डोल को हटवाया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा भी मौके पर मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखने के लिए मौके पर भारी भीड जमा हो गई जिसे मौजूद पुलिस जाप्ते ने मौके से हटाया। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का कोई गतिरोध उत्पन्न नहीं हुआ एवं शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सपन्न की गई।