बालिका जाट छात्रावास मालपुरा में स्व. प्रोफेसर सांवर लाल जाट, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष किसान आयोग राजस्थान की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर जाट समाज द्वारा जाट सेवा समिति एवं जाट अधिकारी कर्मचारी संघ मालपुरा की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। जाट अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जयनारायण जाट ने बताया कि प्रो.सांवर लाल गांव, गरीब और किसान के लिए जीवन की आखिरी सांस तक पैरवी करने वाले नेता रहे है, किसानों के लाल, जन मानस मे सेवा व सहयोग की एक अमिट छाप छोडने वाले राजनेता थे। मंत्री रामेश्वर नाड ने बताया कि इस अवसर पर नायब तहसीलदार हंसराज तोगडा, जाट सेवा समिति के अध्यक्ष रामधन मूंड सहित कार्यकारिणी, किशनलाल फगोडिया डीआर, छगन लाल, सूरजकरण, गोपाल जैवल्या पूर्व सरपंच, भंवरलाल धायल सरपंच संघ अध्यक्ष, गोपाल सिंह गियाड, रामलाल बगडिया, किशनलाल देशमा, रामगोपाल गांगवाल, रामकिशन भादू, भारूराम गोदारा, एडवोकेट गणेश, एडवोकेट गोविंद चौधरी, गोपाल चौपडा, बद्री लाल, नारायण गेट, रामलाल नील, जगदीश बडबडवाल, हनुमान भंडारी आर एल दीपक, गणेश एडवोकेट रामगोपाल गांगवाल, मोतीलाल कारवाल, भागीरथ कडीवाल, गोरधन जाखड़, कृष्णपाल सांडीवाल, रामेश्वर दहिया, बद्रीलाल, सूरज ताखर, जीतराम जाट, रामदयाल खर्रा, सहित अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।