अभिषेक व रूद्रपाठ से किया भगवान शिव को प्रसन्न

0
31

श्रावण मास के अंतिम दिन सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भारी भीड रही तथा अलसुबह से चला पूजा-अर्चना का दौर देर रात तक जारी रहा। सपूर्ण श्रावण मास के दौरान शिवभक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, पंचामृत स्नान कर बिल्व, आक, धतूरे व भांग चढाकर रूद्र पाठ, शिव चालीसा, शिव महिमा स्त्रोत्र, ताण्डवस्त्रोत, द्वादश योर्तिंलिंग पूजन सहित अन्य जतन से शिव की प्रसन्नता के उपाय किए। शिवालयों में प्रतिदिन भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की गई तथा पंचमेवे का भोग लगाकर झांकिया सजाई गई। सोमवार को क्षेत्र के भोपालाव मंदिर, कस्बे के भूतेश्वर, नीलकंठ, थानेश्वर, विद्युतेश्वर, चमत्कारेश्वर, घाणा के बालाजी मंदिर सहित सभी मंदिरों व शिवालयों में विशेष पूजा कर झांकियां सजाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here