कक्षा 10 व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों व अभिभावकों का प्रधानाचार्य राजकीय उमा विद्यालय राजपुरा कविता नाथावत व विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि 12वीं कला वर्ग का परिणाम 100 प्रतिशत रहा था व माध्यमिक परीक्षाओं में भी विद्यालय ने 97.51 प्रतिशत परिणाम देकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अभिभावकों ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों से कडी मेहनत करवाकर अछे परिणाम लाने पर प्रसन्नता जताई व समस्त विद्यालय परिवार का आभार जताया। यह जानकारी पुस्तकालयाध्यक्ष मोहमद इस्लाम ने दी।