ग्राम पंचायत की ओर से बारिश से पहले सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया शुरू

0
96

डिग्गी कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से बारिश से पहले नालियों की सफाई का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी और सरपंच हलीमा बानो ने बताया कि आगामी दिनों में बारिश को देखते हुए कस्बे की नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिससे बारिश में नालियां चौक ना हो और पानी आसानी से कस्बे से बाहर जा सके। मंगलवार से शुरू किए गए सफाई अभियान के तहत चांदसेन खिड़की, डिग्गी गढ़, इस्लामपुरा रोड, मस्तराम बाबा बालिका विद्यालय,कुरथल रोड, देशवाली मोहल्ला,रिंग रोड साफ सफाई का कार्य किया गया। इस दौरान नालियों में भरे कचरे व मिट्‌टी को खोदकर बाहर निकालकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर गांव से बाहर फिंकवाया गया, वही आम रास्ते में जमा गंदगी की भी सफाई की जा रही है। सरपंच हलीमा बानो ने बताया कि सफाई से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है। गांव व अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखना सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए गांव को साफ रखने में ग्राम पंचायत व एक-दूसरे का सहायोग करें। उन्होंने बताया कि आगे भी यह सफाई अभियान जारी रहेगा। इस दौरान सरपंच हलीमा बानो, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, उपसरपंच विजय नारायण शर्मा, समाजसेवी हाकिम भाई सहित ग्राम पंचायत की कोरम सदस्य मौजूद थे। कस्बेवासियों ने सरपंच के बारिश पूर्व नालों की सफाई के निर्णय की प्रशंसा की। सरपंच हलीमा बानो ने बताया कि सफाई अभियान के तहत कस्बे के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, कालोनियों, सहित कई छोटे-बड़े नालों की सफाई करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here