वन महोत्सव को लेकर बुधवार को डारडाहिंद गांव में जिला स्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न किस्मों के पौधे लगाएं। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पीपल का पौधा लगाया और युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं, महिलाओं, बच्चों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव के तहत जिले में 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर ने ग्रामीणजनों की समस्याओं और मांगो को सुना और उनका शीघ्र निस्तारण करने की बात कही। सीईओ नवनीत कुमार ने संतुलित पर्यावरण को मानव जीवन के अस्तित्व के लिए जरूरी बताया। उन्होंने युवाओं को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आने के लिए कहा,ताकि आने वाली पीढियों को शुद्ध हवा,पानी व खाने की चीजें प्राप्त हो सके।
पौधारोपण कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल योगी, एसीएफ लखन मीणा, विकास अधिकारी ब्रजमोहन गुप्ता,तहसीलदार सुरेष शर्मा, सरपंच कृष्णा चौधरी,ग्राम विकास अधिकारी प्रहलाद चौधरी सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।