तहसीलदार की पदोन्नति पर लगा बधाईयों का तांता

0
102

मंगलवार का दिन राजस्व सेवाओं में कार्यरत कई अधिकारियों के लिए खासी खुशियां व उत्साह को दोगुना करने वाला बनकर आया। राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी की गई 48 तहसीलदारों की पदोन्नति सूची जारी की गई। इसी क्रम में मालपुरा तहसीलदार के पद पर कार्यरत अनिल कुमार चौधरी भी इस सूची में शामिल रहे। चौधरी पिछले कुछ समय से मालपुरा में तहसीलदार के पद पर पदभार संभाले हुए है। चौधरी ने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कार्य एवं कर्तव्यपरायणता से अधिकारियों सहित आमजन को राहत प्रदान की है। मेहनती व कर्तव्यनिष्ठ माने जाने वाले तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी की पदोन्नति की खबर मिलते ही न्यायालय एवं तहसील परिसर में प्रसन्नता की लहर छा गई तथा अभिभाषकों सहित तहसील कार्यालय के कर्मचारी, अधिकारी, सहकर्मियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर अनिल कुमार चौधरी का माल्यार्पण किया तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया एवं बधाईयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा तहसीलदार अनिल चौधरी का उपखंड अधिकारी के पद पर पदोन्नति होने पर स्वागत समान करते हुए क्लब के पवन जैन संगम विजेंद्र शर्मा ओर जयनारायण जाट, रामजीलाल शर्मा, भागचन्द जाट सहित अन्य उपस्थित लोगों ने बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here