शास्त्री नगर, मालपुरा में नेहरू युवा केंद्र टोंक (राज.) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के नेहरू युवा मण्डल, मालपुरा द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत महान व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने स्वामी विवेकानन्द के चरित्र एवं जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन चरित्र को अनुकरणीय बताया। वक्ताओं ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द ने भारत ही नहीं वरन विश्वपटल पर आध्यात्मिकता के साथ-साथ विज्ञान के समावेश का श्रेष्ठ उदाहरण प्रस्तुत किया। नरेन्द्र कुमार वर्मा, मानवाधिकार कार्यकर्ता गजेन्द्र बोहरा, जितेन्द्र सुंकरिया, सीताराम, फुलचन्द, अजय, मोहित, भानु ठागरिया, हंसराज आदि उपस्थित रहे।