रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन के विशाल रक्तदान शिविर में 148 यूनिट रक्त संग्रहण

0
37

रक्तदान-महादान की तर्ज पर रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन की ओर से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में युवाओं व नारी शक्ति ने गजब का उत्साह दिखाया जिसके चलते 148 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। स्वयं पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने मौके पर मौजूद रहकर युवाओं का हौंसला बढ़ाया एवं रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक भागचन्द जैन ने बताया कि शनिवार को सुभाष सर्किल पर रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन परिवार की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बडी संया में महिला-पुरूष एवं युवा रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके चलते दिन भर रक्तदाताओं की कतार लगी रही एवं 148 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। नारी शक्ति के रूप में साक्षी जैन एवं वत्सला विजय ने भी रक्तदान किया व संदेश दिया कि स्वस्थ महिलाएं व युवतियों को भी रक्तदान करना चाहिए। नगरपालिका चेयरमैन आशा नामा ने मौके पर मौजूद रहकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में युवाओं में इतना उत्साह रहा कि देर शाम तक रक्तदाताओं की कतारे लगी रही। अध्यक्ष रोटे. सीताराम स्वामी ने इस भीषण गर्मी में भी रक्तदान करने के लिए सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। संयोजक रोटे. भागचंद जैन ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर डिग्गी में एक शिविर और आयोजित किया जाएगा। शिविर में रोटे. राकेश कुमार जैन, पवन जैन संगम, विजेन्द्र शर्मा, महेश गुप्ता, अरुण काबरा सहित सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here