नगरपालिका सभागार में आयोजित पालिका की साधारण सभा की बैठक में राय सरकार की ओर से नवमनोनीत किए गए चार कांगे्रस पार्षदों को नायब तहसीलदार हंसराज जाट द्वारा पद एवं गोपनीयता व स्वछता की शपथ दिलाई गई। बैठक की शुरूआत में ईओं सीमा चौधरी द्वारा पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा की अनुमति से सदन की कार्रवाई शुरू की गई व राय सरकार की ओर से नवमनोनीत पार्षदों की नियुक्ति की जानकारी दी गई। एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा की अनुपस्थिति में बैठक की कार्रवाई में शामिल होने पंहुचे नायब तहसीलदार द्वारा चारों पार्षदों मुंशी खां बेलीम, तारा शर्मा, गजेन्द्र वर्मा तथा कैलाश मैन्दवास्या को शपथ दिलाई गई। सभी नवमनोनीत पार्षदों ने ईश्वर को साक्षी मानकर शपथ को दोहराया। पार्षदों के शपथग्रहण में शहर कांगे्रस अध्यक्ष मोहमद इशहाक नकवी, कैलाश सोनी, सलीम एडवोकेट टोंक, आकाश राय, सलीम डीलर, एडवोकेट हमीद नकवी, एडवेकेट हनीफ, हरिनारायण पारीक, गोपाल गुर्जर सहित अन्य कांगे्रस मौजूद रहे। शपथ के बाद पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, कांगे्रसजन एवं पार्षदों की ओर से चारों नवमनोनीत पार्षदों का माल्यार्पण कर बधाई दी गई एवं पार्षद के रूप में चुनकर आने पर शुभकामनाएं दी गई।