श्री राम सेवा परिवार ने अस्पताल में कार्डियक मॉनीटर भेंट किया

0
79

श्रीराम सेवा परिवार की ओर से मालपुरा के सरकारी अस्पताल को कार्डियक मॉनीटर भेंट कर हार्ट व ब्लडप्रेशर के मरीजों को राहत प्रदान की है। अब हार्ट अटैक या हार्ट से जुड़ी किसी भी बीमारी में इमरजेंसी के दौरान मरीजों को कार्डियक मॉनिटर की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। इसके लिए श्री राम सेवा परिवार द्वारा पब्लिक रिलीफ फण्ड मालपुरा के सहयोग से हार्ट एवं ब्लड प्रेशर के मरीजों की सुविधाओं के लिए कॉर्डियो मॉनिटर मशीन अस्पताल मैनेजमेंट को भेंट की गई। इस अवसर पर भादूराम गुर्जर, रामबाबू विजय, दिनेश विजय, गिरधारी आगीवाल, त्रिलोक चंद विजय, विशाल शर्मा, रामपाल आगीवाल, सहित अन्य मौजूद रहे। राजकीय सामुदायिक अस्पताल में बुधवार को मशीन का विधिवत पूजा-अर्चना कर शुभारभ किया गया। अस्पताल प्रभारी डॉ अर्जुन दास व डॉ. जीतराम मीणा ने बताया कि यह मॉनिटर हार्ट के मरीजों की सभी धमनियों की गति का रिकार्ड रखता है। इसकी मॉनिटरिंग से मरीज की स्थिति का सही जायजा लिया जा सकता है। इसमें सांस, नाड़ी, हार्ट बीट की गति रिकार्ड होती है। यदि हार्ट के मरीज की हार्ट बीट या सांस की गति अधिक हो जाती है तो इस मॉनिटर में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा और डॉक्टर भी सतर्क हो जाएंगे। इमरजेंसी वार्ड में कार्डिएक मॉनिटर मध्यम वर्ग के मरीजों के वरदान साबित होगी और समय पर उचित इलाज संभव होगा। इससे पहले डाक्टरों को सांस, नाड़ी, हार्ट बीट की गति की सही जानकारी के ईसीजी कराने की जरूरत पडऩे पर मरीजों को बाहर रेफर करना पड़ता है। वार्ड में कार्डियक मॉनिटर उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों को इसका समुचित लाभ मिलेगा। इस मशीन से डॉक्टर व स्टॉफ मरीजों की गतिविधियों पर नजर रखते हैं कि मरीज का पल्स, टेंप्रेचर, धड़कन या अन्य तरह की गतिविधि किस तरह से सुचारू व गतिमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here