मुख्यालय सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में आजादी की 72वीं वर्षगांठ पर बुधवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर ध्वजारोहण किया गया। मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उत्सव प्रांगण पर उपखण्ड़ अधिकारी अजय कुमार आर्य द्वारा झण्ड़ारोहण किया जाकर परेड़ सलामी, मार्चपास्ट का निरीक्षण, व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान हेतु 26 प्रतिभाओं का सम्मान व पुरूस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। मुख्यालय पर आयोजित समारोह में झण्ड़ारोहण के पश्चात उपखण्ड़ अधिकारी आर्य ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, विभिन्न विद्यालयों से आए विद्यार्थियों व कस्बेवासियों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतवासी को राष्ट्रीय भावना की सोच रखनी चाहिए तभी देश की प्रगति संभव है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस मनाने को स्पष्ट करते हुए कहा कि पर्व के आयोजन से देश के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रीयता का भाव विकसित होता है। साथ ही इस विशिष्ठ दिन अमर शहीदो की याद दिलाता है जिन्होंने देश की आजादी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया व अपने प्राणो की परवाह किए बगैर देश के लिए शहीद हो गए। उन्नति की ओर अग्रसर होते इस देश में प्रत्येक भारतवासी को अपने राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यो को याद रखने की महत्ती आवश्यकता है एवं राष्ट्रीयता के भाव से राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने की जरूरत है। विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम का सार्वजनिक प्रदर्शन, छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान के शौर्य और वीरता का अविस्मरणीय वर्णन किया गया। नगरपालिका कार्यालय में पालिकाध्यक्ष सपना टेमानी, केन्द्रीय भेड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में निदेशक डॉ.अरूण तोमर, एमीनेन्ट गल्र्स कॉलेज डिग्गी में निदेशक हर्ष कंवर, रेखा देवी मैमोरियल संस्थान अविकानगर में एडवोकेट रवि कुमार जैन, एमपीएस संस्थान बृजलाल नगर में प्रिंसीपल, लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में निदेशक एडवोकेट अवधेश शर्मा, राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य बी एल मीणा, शहर कांगे्रस कमेटी कार्यालय में शहर अध्यक्ष मो.इशहाक नकवी, तिलक सीनीयर सैकण्डरी में सचिव प्रकाश चन्द पाटनी, बृजबाल निकेतन में मधुसूदन पारीक, शिवम मॉडर्न स्कूल में श्याम सुन्दर शर्मा सहित अन्य सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों व संस्थानों में संस्था प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया।