नगर पालिका परिसर में आज कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता रथ को उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल व पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मालपुरा नगर पालिका ईओ सीमा चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार पालिका क्षेत्र के नागरिकों को जागरूक करने के लिए जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया।जो 30 जून तक नगरपालिका के सभी वार्डों में राज्य व केंद्र सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जारी एडवाइजरी के मुताबिक आमजन को जागरूक करेंगे, जिसमें बिना फेस मास्क घर से बाहर नहीं निकलने,बार बार साबुन से हाथ धोने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने,अपने घर व बाहर सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने समेत अन्य बातों का ख्याल रखने के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को कोरोना एडवाइजरी के पालन की शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान तहसीलदार अनिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, थानाधिकारी रविन्द्र सिंह सहित पालिका पार्षद सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे