पुलिस अधीक्षक जिला टोंक द्वारा अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान एएसपी व डीएसपी के निर्देशन में पचेवर थानाधिकारी सत्यनारायण चोधरी ने अवैध बजरी परिवहन की रोकथाम हेतु कार्रवाई करते हुए चार ट्रेलर खाली व एक डम्पर खाली को धारा 207 एम वी एक्ट में जब्त किया व शांतिभंग के आरोप में नौ व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसी निवासी नबलपुरा जिला करौली, भरतराम वोटपुरा जिला भरतपुर, रकम निवासी घुनेनी जिला भरतपुर, हरकेश निवासी घुनेनी जिला भरतपुर, अर्जुन निवासी फुलमालिया जिला टोंक, श्रवण निवासी भादवा जिला जयपुर ग्रामीण, राजेन्द्र निवासी माल की ढाणी जिला जयपुर ग्रामीण, जीतराम निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक व लालाराम निवासी कनिका का ढाणी जिला नागौर को गिरफ्तार किया है।