जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कोरोना कर्मवीरों का किया सम्मान

0
42

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 50वें जन्मदिवस पर जिला कांग्रेस कमेटी व युवक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को कोरोना वारियर्स का समान समारोह आयोजित किया गया। खंड मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय के सभागार में पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा, चिकित्साकर्मियों सहित मिडियाकर्मियों का समान किया गया। जिला कांग्रेस महासचिव पवन मैन्दवास्या ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान कर्मवीरों ने अपने आपको साबित करते हुए अपनी जान की परवाह नहीं कर दूसरों की जान बचाने में जुटे रहे। आमजन को संक्रमण से बचाने के लिए खुद की जान को जोखिम में डालने वाले इन योद्धाओं का जबा अत्यन्त सराहनीय है। जिला कांग्रेस कमेटी एवं युवक कांग्रेस एवं सेवादल की ओर से ऐसे योद्धाओं का समान करना उनकी हौंसला अफजाई मात्र है। कार्यक्रम की शुरूआत में गागलान घाटी में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय जवानों पर किए गए हमले में शहीद हुए जवानों की शहादत को नमन किया गया एवं उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीद सपूतों को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी टोंक व युवा कांग्रेस मालपुरा द्वारा कोरोना योद्धाओं को कोरोना सुरक्षा किट एवं समान पत्र भेंट कर उनका समान किया गया। सभी कोरोना योद्धाओं को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से भी प्रदान किया गया व उनकी प्रशांसनीय सेवाओं की सराहना की गई। चिकित्सकों को कोरोना सुरक्षा किट के साथ-साथ पीपीई किट भी भेंट की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड, मालपुरा थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत, बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी, मालपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ. अर्जुनदास, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.जीतराम मीणा, रोहिताश्व मीणा, डॉ. प्रियंका परिहार, डॉ. नासिर सहित अन्य चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों, पालिका अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी व अन्य कार्मिको एवं मिडियाकर्मियों को सूत की माला पहना कर एवं सुरक्षा किट व प्रमाणपत्र भेंट किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष किशनलाल फगोडिया, महासचिव सुरेश शर्मा, पवन अग्रवाल, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश शर्मा, सेवादल अध्यक्ष सतीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा, एडवोकेट विवेक व्यास, रामजी लाल शर्मा, पार्षद मरगूब अहमद, शाकिर, सीताराम टेलर, युकां के पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र जैन, श्रवण गुर्जर मंशाराम, एडवोकेट राजेंद्र राजपुरोहित, प्रेमचंद सैनी, लावा सरपंच कमल जैन, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर व अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। जिला कांग्रेस कमेटी टोंक महासचिव पवन अग्रवाल द्वारा कोरोना सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here