मालपुरा निवासी नदीम ने कोरोना से जीती जंग, दूसरी जांच रिपोर्ट में आया नेगेटिव

0
56

पिछले सात दिनों से होम क्वारंटाईन पर चल रहे वार्ड 16 निवासी नदीम अतर की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने पर चिकित्सा विभाग व शहरवासियों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि मालपुरा शहर के वार्ड 16 निवासी नदीम अतर के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने तथा शहर में आकर परिजनों से मिलकर जाने की सूचना से चिकित्सा विभाग एवं शहर में हडकप मच गया था। तत्काल प्रभाव से नदीम को जयपुर में भर्ती किया गया था तथा मालपुरा में उसके निवास पर परिजनों एवं सपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर स्क्रीनिंग कर सेपल लेने के साथ-साथ होम क्वारंटाईन किया गया था। बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी ने बताया कि सोमवार को नदीम अतर की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे पूर्व पिछले सात दिनों से नदीम को होम क्वारंटाईन किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here