जिला कलक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार ने उपखंड के स्वास्थ्य केन्दो के निरीक्षण किया जिसमें स्टाफ उपस्थिति, दवाईयों की उपलब्धता, जांच की व्यवस्था, साफ-सफाई, सरकारी योजनाओं की जानकारी ली गई। उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मौसमी बीमारियों व कोविड-19 को लेकर जिला कलक्टर के के शर्मा के निर्देशानुसार उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बीसीएमएचओ कार्यालय मालपुरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मालपुरा, डिग्गी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लावा कलमन्डा, चान्दसेन व सोडा का निरीक्षण किया। जहां सभी चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित मिले एवं व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। उपखंड अधिकारी डॉ मीणा ने बताया कि कुछ स्थानों पर चिकित्सकों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा समरूाओं से अवगत करवाया गया है जिनको चिन्हित किया गया है तथा जिला कलक्टर को समस्याओं से अवगत करवाकर समाधान करवाया जाएगा। उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा द्वारा मंगलवार को बीसीएमएचओं कार्यालय के निरीक्षण के दौरान खंड मुय चिकित्साधिकारी डॉ. संजीव चौधरी से मुयालय पर कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों, जांच, स्क्रीनिंग, क्वारंटाईन सेन्टर, महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका, जागरूकता, आवश्यक सावधानियों, मॉस्क वितरण सहित अन्य जानकारियां ली गई। इसी क्रम में तहसीलदार अनिल चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पचेवर व लांबाहरिसिंह व प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र नगर व टोरडी का निरीक्षण किया। चौधरी ने बताया कि पचेवर में निरीक्षण के दौरान चिकित्सक डॉ. नितिन कुमार शर्मा से ओपीडी, जांच केन्द्र व दवा वितरण केन्द्र के बारे में जानकारी ली गई। चौधरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से पैर पसार रहे कोविड-19 पर सभी चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड-19 से जुडी जानकारियों को साझा करने एवं लोगों को जागरूक किए जाने पर जोर दिया।