कोरोना वायरस संक्रमण दौर में चिकित्सा विभाग की ओर से सेपलिंग कार्य लगातार जारी

0
19

कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में चिकित्सा विभाग लगातार अपने कार्य में जुटा हुआ है। जुकाम, बुखार सहित अन्य लक्षणों वाले मरीजों के सेपल लिए जा रहे है तथा स्क्रीनिंग की जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अर्जुनदास के निर्देश पर शनिवार को चांदसेन ग्राम निवासी छह लोगों के कोविड 19 के सेपल का संग्रहण किया गया है। टैक्रीशियन मुजाहिद अली, लैब हैल्पर घासीलाल आदि ने पीपीई किट, सैनेटाईजर आदि को उपयोग में लेते हुए सेपलों का संग्रहण किया। डॉ. अर्जुनदास ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 16 में 6 व्यक्तियों के लिए गए सभी सेपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। वार्ड 16 के एक युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद से उसके सपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके सेपल लिए गए थे।
फर्जी जॉबकार्ड मामले में तहसीलदार ने जांच पूरी कर उपखंड कार्यालय को भेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here