उपखंड के डिग्गी थाना अंतर्गत सोड़ा ग्राम पंचायत के रामजीपुरा गांव में एनीकट पर नहाते समय दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। जानकारी अनुसार 10 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी व 13 वर्षीय पुत्र रोहित एनीकट पर नहाने के लिए गए हुए थे। जहां पर लक्ष्मी पानी में डूबने लगी तो बचाने गए रोहित भी पानी में डूब गया, जिससे दोनों ही बालकों की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामवासी मौके पर एकत्रित हो गए तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस पर डिग्गी पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों ही शवों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया, जिन्हें डिग्गी चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच किए जाने के बाद मृत घोषित किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए। गौरतलब है कि लक्ष्मी अपनी बुआ के यहां छुट्टियों में रहने के लिए आई हुई थी।