अस्पताल के मरीजों को मिली गर्मी से राहत,बदली गई इनवर्टर की बैटरियां

0
65

राजकीय चिकित्सालय मालपुरा में आज श्री राम सेवा परिवार मालपुरा के सौजन्य से तीन बैटरी एवं एक सहयोगकर्ता द्वारा दी गयी एक बैटरी सहित कुल 4 नई बैटरियाँ अस्पताल में लगवाई गयी। प्रसूता वार्ड में 2 बैटरी एवं स्टॉफ रूम के पास वाले महिला एवं सामान्य वार्ड में 2 बैटरी लगाई गई। डॉक्टर अर्जुन दास एवं वार्ड इंचार्ज राजेन्द्र जी पारीक ने श्री राम सेवा परिवार मालपुरा का इस किये गए सेवा कार्य के लिए आभार जताया कि भीषण गर्मी में बार बार होने वाली विधुत कटौती से प्रसूता महिलाओं एवं सामान्य वार्ड में भर्ती मरीजों को पंखों की सुविधा, एवं रात्रि में उजाले की सुविधा प्राप्त होगी। पुरानी बैटरियाँ खराब होने के कारण पँखे चल नहीं पाते थे। इन्वर्टर चलते ही वार्डों में भर्ती मरीजों ने एवं प्रसूता महिलाओं ने श्री राम सेवा परिवार और इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वाले सहयोग कर्ताओं को शुभाशीष दी।श्री राम सेवा परिवार के कार्यकर्ताओं ने छोटी सी अपील पर सहयोगकर्ताओं के दिये गए सहयोग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। नर सेवा नारायण सेवा की कसौटी पर सेवा करने वाले श्री राम सेवा परिवार के समाज के सभी क्षेत्रों में किये जा रहे सेवा कार्यों से मालपुरावासियों में चर्चा देखी गयी हैं। श्री राम सेवा परिवार के कार्यकर्ता बिना किसी पब्लिकसीटी के पर्दे के पीछे रहकर सेवा कार्यों को बखूबी अंजाम दिया है,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here