राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर द्वारा संचालित पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अविकानगर द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए पशु पालकों को घर बैठे ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण चौपाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया! इस चौपाल में केंद्र प्रभारी डॉ अशोक बेंदा द्वारा उन्नत पशुपालन के तरीके तथा सामान्य जानकारियां जैसे कृमि नाशक दवा व टीकाकरण का महत्व, संतुलित पशु आहार सहित गर्भाशय में सूजन, पशु का जर नहीं डालना अनेक महत्वपूर्ण रोगों के बारे में जानकारी दी तथा डॉक्टर दीपक गिल ने गर्मी व बरसात में पशुओं में होने वाले विभिन्न रोगों तथा खेतों में खरपतवार नासी के अधिक मात्रा में उपयोग से चारा विषाक्तता से बचाव के उपचार के बारे में बताया! डॉ अशोक बेंदा ने बताया कि वर्तमान समय केंद्र 7 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर 1300 पालकों को जोड़ा जा चुका है तथा उनकी समस्याओं व शंकाओं का समाधान मोबाइल पर उचित सुझाव देकर किया जा रहा है ताकि जिले के अधिक से अधिक पशुपालक लाभान्वित हो सके!! संस्था के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए व पशुपालन से संबंधित समस्याओं के समाधान व निराकरण हेतु प्रभारी डॉ अशोक बेंदा मोबाइल नंबर 94 622 88 448 वह डॉक्टर दीपक गिल मोबाइल नंबर 99 50 6450 80 तकनीकी सहायक अमित चौधरी मोबाइल नंबर 6350588 892 से संपर्क कर सकते हैं तथा पशुपालन की जानकारियां समस्याओं के निराकरण हेतु राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर के टोल फ्री नंबर अट्ठारह सौ 18001806224 पर विषय विशेषज्ञ द्वारा वार्तालाप कर सकते हैं