राज्यपाल के सचिव को लॉकडाउन डायरी भेंट

0
99

कोरोना वैश्विक महामारी के विभिन्न क्षेत्रों पर होने वाले प्रभावों और लॉकडाउन में लोगों की मनोदशा पर केंद्रित लॉकडाउन डायरी (समय संवेदना का राग अनुराग) गुरूवार को लेखक वीरेन्द्र परिहार ने राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार को भेंट की। राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने इसे कोरोना महामारी के दौरान रचनात्मकता से परिपूर्ण सामाजिक सरोकारों के प्रति एक बड़ा कार्य बताया। उन्होंने कहा कि आपदा को अवसर में बदलिये, नीरसता में सरसता ढूंढिए और मन के हारे हार है , मन के जीते जीत कुछ ऎसे ही इस डायरी के लेख है, जिनसे निश्चित रूप से इस नाजुक दौर में विवेकपूर्ण तरीके से लड़ने की ताकत और नयी राह लोगों को मिलेगी।  कुल 92 पृष्ठों की इस पुस्तक में लेखक वीरेन्द्र परिहार ने कोरोना महामारी में आम व्यक्ति की संवेदनाओ, मनोदशाओं और आशावादी दृष्टिकोण के साथ लॉकडाउन पालन से सम्बंधित विभिन्न लेख शामिल किए हैं। लॉकडाउन डायरी के लेखक वीरेन्द्र परिहार दूरदर्शन केंद्र जयपुर में कार्यक्रम निर्माता है और चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय कृषि पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित है                

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here