उपाधीक्षक ने किया निःशुल्क दवा वितरण शिविर का शुभारम्भ

0
30

लॉकडाउन के बीच नगरवासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष विभाग द्वारा होम्योपैथिक दवा एल्बम-30 होम्योपैथी मेडिसिन का निशुल्क वितरण किया गया, शिविर का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक चक्रवती सिंह राठौड़ ने किया, रोटरी क्लब मालपुरा सिटी एवं प्रयास इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में दवा का वितरण डॉ मुकेश कुमार प्रजापत एवं उनकी टीम द्वारा रोटरी चिकित्सालय मालपुरा में किया गया,डॉ प्रजापत ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए होम्योपैथी चिकित्सा में आर्सेनिक एल्बम-30 होम्योपैथी मेडिसिन की चार गोली दिन में एक बार खाली पेट तीन दिन तक ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति इन गोली का यदि सलाह अनुसार नियमित सेवन करेगा तो उसके शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता में काफी वृद्घि होगी। इस दौरान सेकड़ो की संख्या में क्षेत्रवासियों ने रोटरी चिकित्सालय पहुँच कर चिकित्सा लाभ लिया, इस दौरान अध्यक्ष अजीत सिंघी,सचिव अभिषेक शर्मा ,रामगोपाल शर्मा सौभाग्य सिंह,एड.राजेंद्र तिवाड़ी,राजकुमार गुप्ता, सियाराम शर्मा,डॉ.राकेश जैन,डॉ.अंकित जैन,शेरसिंह सिंह सहित अन्य क्लब के सदस्य रहे मौजूद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here