अवैध बजरी खनन रोकने में एसआईटी टीमें संयुक्त कार्रवाई करें – जिला कलेक्टर

0
34

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अवैध बजरी खनन को लेकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदर्ष सिधू भी मौजूद रहे, जिला कलेक्टर ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर को सभी उपखण्ड स्तर पर स्थापित एसआईटी टीमो को एक्टिवेट करने के निर्देष दिए। अवैध बजरी खनन को रोकने में राजस्व, पुलिस, वन, खनिज एवं परिवहन विभाग (एसआईटी) संयुक्त कार्रवाई करें, ताकि अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो सके, जिला कलेक्टर ने सहायक खनिज अभियंता मलिक उस्तर द्वारा बजरी ऑक्षन (निलामी) की कार्रवाई में तेजी न लाने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पुलिस थानो,वन क्षेत्र एवं नदी किनारे पर रखी जब्त की गई बजरी के स्टॉक का हर हाल में जून माह में ऑक्षन कराने के निर्देष दिए। आगामी माह में बारिष षुरू होने पर बजरी के पानी में बह जाने या खुर्द-बुर्द हो जाने पर क्षतिपूर्ति को व्यक्तिगत रूप से उन्हीं से वसूल करने के निर्देष दिए। पुलिस अधीक्षक आदर्ष सिधू ने डीटीओ सज्जन कुमार से अवैध बजरी में लिप्त वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने जिले में अवैध बजरी खनन को रोकने के लिए बनाए गए नाको को पुनः मजबूूत व एक्टिव करने पर जोर दिया। खनिज विभाग को प्रभावी कार्रवाई के लिए आर.ए.सी. तथा बार्डर होम गार्ड भी उपलब्घ कराने की बात कही। बैठक में डीएफओ वी.चेतन कुमार,एसडीएम रतनलाल योगी, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाडी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here