सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र, मालपुरा में नेहरू युवा केंद्र टोंक युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था के नेहरू युवा मण्डल,मालपुरा के द्वारा आज कोरोना वायरस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ बीसीएम एचओ मालपुरा डॉ. संजीव चौधरी व डॉ. नासिर ने किया,
मालपुरा NYV नरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया की अभियान के तहत पोस्टर विमोचन कार्यक्रम भी रखा गया, पोस्टर पर कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव के उपाय, राजकीय हेल्प लाईन के नम्बर लिखें हुए हैं!
कोरोना वायरस जागरूकता अभियान में वॉल पेन्टिंग, नारा लेखन, पोस्टर, मास्क व सेनेटाइजर वितरण, आर्युवेद काढ़ा वितरण, कोरोना शपथ, जागरूकता कार्यक्रम,भेदभाव एवं दोषारोपण के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान में आदि कार्य किये जायेंगे, नेहरू युवा केन्द्र, टोंक के जिला युवा समन्वयक हितेश कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा हैं