कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव में मालपुरा ब्लॉक बनेगा मॉडल:नामा

0
40

नगरपालिका मालपुरा सभागार में चिकित्सा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी को लेकर एक कार्यक्रम नगरपालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कोरोना को फैलने, बचाव आदि विषयों को लेकर सभी पार्षद, नगरपालिका कार्मिक, आरडीएमएच के विद्यार्थियों व संस्था द्वारा सभी ने मिलकर कोरोना के बचाव के बारे में नागरिकों को जागरूक करने पर सहमति जताई। इस अवसर पर खंड मुय चिकित्सा एवं स्वास्थ्यधिकारी डॉ. संजीव चौधरी एवं डॉ. नासिर द्वारा आमजन को शपथ के लिए तैयार किए गए शपथपत्र को प्रत्येक नागरिकों से भरवाने पर सहमति ली गई। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने भी इस निर्णय पर अपनी सहमति प्रदान की। पालिकाध्यक्ष नामा व पार्षदों सहित सभी विभागों के कार्मिकों ने सामूहिक रूप से शपथ ली। कोरोना योद्धा के कार्यो में जुटे लोगों को बैच व मॉस्क दिए एवं पालिकाध्यक्ष द्वारा कोरोना कैप का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुस्लिम समाज समाजसेवी मजीद व बशीर ने अछा कार्य करने वाले योद्धाओं को समान पत्र देने की घोषणा की। वहीं पालिकाध्यक्ष नामा ने कहा कि अछे कार्य करने वाले कोरोना योद्धाओं को राष्ट्रीय पर्व पर समानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. नासिर ने मालपुरा ब्लॉक को मॉडल बनाने की जानकारी दी। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा, बीसीएमएचओं डॉ. संजीव चौधरी, डॉ. नासिर, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यवाहक सीडीपीओं शबनम सिद्धीकी, वरिष्ठ पार्षद एडवोकेट रवि कुमार जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here