प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण दौर में गुरूवार को मालपुरा निवासी एक युवक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से हडकप मच गया। जिसकी खबर तत्काल शहर सहित आस-पास के क्षेत्रों में फैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर में एक अस्पताल में कार्यरत मेल नर्स के कोरोना पोजिटिव होने की सूचना मिली। हाल ही में अपने परिजनों के साथ मालपुरा में समय बिताकर जेके लोन अस्पताल पहुंचे मेल नर्स की दो दिन पूर्व की गई स्वास्थ्य जांच मे कोरोना वायरस संक्रमण से पॉजीटिव पाया गया। युवक के कोरोना से संक्रमित पाए जाने की खबर से चिकित्सा विभाग भी हरकत में आया तथा सबन्धित अस्पताल से सपर्क साध युवक के स्वास्थ्य परीक्षण के मामले में जानकारी ली गई। जानकारी किए जाने पर बीसीएमएचओ डॉक्टर संजीव चौधरी मालपुरा ने मामले की पुष्टि की। डॉ चौधरी ने बताया कि देश में चल रहे और ना वायरस के संक्रमण दौर में मालपुरा निवासी युवक जो कि जयपुर के अस्पताल में कार्यरत है केकोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है जिसके बारे में पता किए जाने पर सामने आया है कि युवक हाल ही में अपने परिजनों के साथ मालपुरा में समय बिता कर वापस डयूटी पर जयपुर अस्पताल पहुंचा है। डॉ. चौधरी ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेल नर्स के परिजनों की स्क्रीनिंग कर क्वॉरेंटाइन किया गया है एवं होम आइसोलेशन के लिए पाबंद किया गया है वहीं उसके सपर्क में आए परिजनों की सेंपलिंग लेकर जांच के लिए भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अन्य लोगों के बारे में संक्रमित होने की जानकारी मिल पाएगी। युवक के अन्य लोगों से सपर्क किए जाने की भी सूची तैयार की जा रही है।