पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया एवं मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी की मौजूदगी में पालिका क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मालपुरा नगरपालिका के भाजपा पार्षदों सहित अन्य नागरिकों ने भाग लेकर अपनी-अपनी समस्याओं को प्रमुखता से सांसद व विधायक के समक्ष रखा। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सौंकरिया, उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा, नगरपालिका ईओं सीमा चौधरी सहित अन्य उपखंडस्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका के कांग्रेस बोर्ड द्वारा मनमानियों के कई मामले उठाए। जिनमें ठेकों की बंदरबांट, सामग्री क्रय किए जाने में भ्रष्टाचार, शहर में अनुपयोगी विकास कार्यो पर राशि व्यय करने, कमीशनबाजी सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए। भाजपा पार्षदों ने नगरपालिका पर पार्षदों से तथ्यों को छिपाने, चोरी छिपे स्टेट ग्रांट एक्ट के पट्टे जारी करने, नियमन व आवंटन किए जाने के गंभीर आरोप लगाए तथा पालिकाध्यक्ष के पन्द्रह माह के कार्यकाल की उच्चस्तरीय ऐजेंसी से जांच करवाए जाने की मांग की। भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि नगरपालिका में बैठकों की प्रोसेडिंग में कई तथ्य बाद में तोड-मरोडकर जोड दिए जाते है तथा बार-बार मांग के बावजूद पार्षदों को प्रोसेडिंग की कॉपी तक उपलब्ध नहीं करवाई जाती है। भाजपा पार्षदों ने वार्डो में करवाए गए विकास कार्यो में जमकर भेदभाव किए जाने तथा जानबूझकर भाजपा पार्षदों के वार्डो में कार्य स्वीकृत नहीं किए जाने के भी आरोप लगाए। जनुसनवाई के दौरान अन्य नागरिकों की ओर से भी सांसद व विधायक को ज्ञापन सौंपकर शहर में पेयजल, बिजली सहित अन्य विभागों से जुडी समस्याओं पर ज्ञापन सौंपे। जिस पर सांसद व विधायक ने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को जल्द से जल्द समस्या समाधान कर जनता को राहत पहुंंचाने के निर्देश दिए।