बिना किसी भेदभाव सभी वर्गो व समुदायों को साथ लेकर किया शहर का विकास: नामा

0
45

सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया एवं विधायक कन्हैया लाल चौधरी की जनसुनवाई में कांग्रेस पालिकाध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों के बाद पालिकाध्यक्ष नामा ने प्रैसवार्ता आयोजित कर पलटवार करते हुए जवाब दिया। पालिकाध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने पार्षदों के साथ वार्ता में कहा कि सांसद व विधायक विकास कार्यो में धांधली व भेदभाव के आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रहे है। पालिका में कांग्रेस का बोर्ड गठन होने के बाद शहर में करवाए गए विकास कार्य भाजपा जनप्रतिनिधियों को पच नहीं पा रहे है। पालिका ने सभी वार्डो में बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गो एवं समुदायों को साथ लेकर विकास कार्य करवाए है जो जनता के सामने है। उन्होंने कहा कि शहर में नागरिकों की आवश्यकता एवं शहर के सौन्दर्यकरण को ध्यान में रखते हुए अब तक लगभग बीस करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए जा चुके है। जिनमें सडके, हाईमॉस्क लाईटे, सीसी टीवी कैमरे, नालियां व सीसी रोडों का जाल बिछाने, शहर की प्रवेश सीमाओं पर स्वागतद्वार निर्माण, पौधरोपण, बस स्टैण्ड जीर्णोद्वार, न्यायालय परिसर में सडकों का जाल बिछाने, पार्क व कंैटीन निर्माण सहित आवासीय कॉलोनियों में नए पार्क विकसित करने, स्पीड ब्रैकर लगवाने सहित अन्य कार्य शामिल है। महज 15 माह में कांग्रेस के बोर्ड ने शहर के चंहुमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोडी तथा शहर एवं शहरवासियों की सुविधा के लिए हर आवश्यक कदम उठाकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पिछले तीन माह से जारी वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में गरीब, जरूरतमंदो सहित मजदूर, असहाय व नि:शक्तजन की सेवा में कोई कसर नहीं छोडी। आमजन, भामाशाहों एवं नगरपालिका के सहयोग से ढाई से तीन हजार लोगों तक खाद्य एवं राहत सामग्री वितरण का कार्य किया, शहर में नि:शुल्क मॉस्क व सैनेटाईजर का वितरण किया तो सपूर्ण शहर में महामारी की रोकथाम के लिए सोडियम हाइपोक्लोराईट का स्प्रे करवाया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि जो लोग उन पर सामानों की खरीद में घोटालों का आरोप लगा रहे है उन्हें जवाब देना चाहती हूं कि भाजपा बोर्ड वाली टोडारायसिंह व मालपुरा नगरपालिका में एक ही आपूर्तिकर्ताओं द्वारा सामान दिए गए है जिसे भी शंका हो वो उसकी तुलना कर देख सकते है। जो भाजपा पार्षद पूर्व में भाजपा की पालिकाध्यक्ष को काम नहीं करने दे रहे थे अब उन्हें कांग्रेस के बोर्ड द्वारा करवाए जा रहे कार्यो में अडंगा लगा रहे है। जबकि भाजपा पार्षदों के वार्डो में विभिन्न विकास कार्यो पर कांग्रेस से अधिक पैसा खर्च किया गया है। उन्होंने कहा कि मैं मालपुरा की जनता की ओर से सांसद व विधायक से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने जनता के लिए क्या किया? सांसद व विधायक महोदय का दूसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है लेकिन अब तक कोई औद्योगिक ईकाई की स्थापना, रेल लाने का वायदा, लॉकडाउन में जनता को राहत देने के लिए कोई कार्य या फिर सांसद कोष से शहर के विकास के लिए अब तक कोई विशेष उपलब्धि हासिल करने वाला कार्य करवाया हो तो जनता के सामने रखे। उन्होंने कहा कि यह जनता है, सब जानती है, प्रैसवार्ता में नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद मरगूब अहमद, सीताराम टेलर, मोहमद शाकिर, अलमानुलहक, नाजमा बानो, धनराज वाल्मिकी, औमप्रकाश सहित अन्य पार्षद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here