डिगी पंचायत को आबंटित एक बीघा जमीन का मिला कब्जा

0
78

डिग्गी ग्राम पंचायत को राज्य सरकार द्वारा डेढ़ साल पूर्व आबंटित की गई 1 बीघा जमीन पर मंगलवार को एसडीएम डॉ. राकेश मीणा के प्रयास व डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में तैनात डिग्गी पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में नायब तहसीलदार प्रह्लाद सिंह द्वारा भूमि का सीमा ज्ञान कर कब्जा ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच को सौंपा गया। डिग्गी पंचायत कार्यालय भवन के लिए आबंटित उक्त जमीन असल में चरागाह की है लेकिन काश्तकार ने इसे अपनी बताकर कब्जा देने का विरोध कर रहा था। डिग्गी नायब तहसीलदार प्रह्लाद सिंह ने मामले का निस्तारण करते हुए सभी पक्षों के विचार सुन कर पत्रावली को अंतिम चरण तक पहुंचाया। एसडीएम डॉ. राकेश मीना ने सभी पक्षों को समझाया। एसडीएम ने प्रतिपक्ष को संतुष्ट कर ग्राम पंचायत कार्यालय को राज्य सरकार द्वारा आबंटित की गई जमीन की नाप चौक कर मंगलवार को सरपंच, विकास अधिकारी को जमीन पर कब्जा करा सुपुर्दगी नामा प्रदान कर दिया। साथ ही अधिकारियों की मौजूदगी में जेसीबी से खुदाई कर सीमाओं पर कच्ची दीवार लगाई गई, जल्दी इस जमीन पर पंचायत कार्यालय भवन का निर्माण होगा। एसडीएम राकेश मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत कार्यालय भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत है, इनका उपयोग किया जा सकेगा। इस दौरान प्रशासन के सभी अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here