अबापुरा में चल रहे मनरेगा कार्य पर सभी कार्यरत श्रमिकों को मौके पर जाकर किसान नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य छोगा लाल गुर्जर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मनरेगा कर्मियों को मॉस्क वितरित किए साथ ही सभी श्रमिको को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग रखने, सैनिटाइजर व साबुन से बार-बार हाथों को धोने सहित संक्रमण से बचाव के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इस मौके पर प्रह्लाद गुर्जर, राकेश सैनी, रमेश जैन व हनुमान गुर्जर मौजूद रहे।