लॉयनेस क्लब मालपुरा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पंचायत समिति मालपुरा के प्रांगण में पक्षियों के लिए शिव मन्दिर, तहसीलदार कार्यालय के बाहर व कोर्ट परिसर में पेड़ो पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए। कोरोना जैसी विश्व महामारी की वजह से लॉकडाउन के चलते मॉस्क का पहनकर व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर यह कार्य किया गया। साथ ही आगामी दो तीन दिनों में 101 पक्षी परिंडों को बांधने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान क्लब अध्यक्ष-कृष्णा विजय, सचिव-सोनिया टाक, व सदस्य, उषा धनजानी गीता वालिया, रत्न राज कंवर, कुसुम जैन, अरुणा पराशर, राधिका टाक, सीमा शर्मा, रेखा जैन, रेणु जैन व सुनिता स्वामी मौजूद रही। क्लब सचिव सोनिया टाक ने यह जानकारी दी।