डिग्गी ग्राम पंचायत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

0
62

कोरोना वायरस से निरंतर जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को ग्राम पंचायत डिग्गी द्वारा सम्मानित किया गया, सम्मानित होने वालों में डिग्गी सीएचसी प्रभारी डॉ.अभिषेक कुमार, वैद्य सुरेश शर्मा,मेलनर्स गजेंद्र कुमार, लेब टेक्नीशियन गोविंद जैन, डिग्गी थानाधिकारी हीरालाल,चौकी प्रभारी हनुमान मीणा व राजेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिकर्मी व सहित स्वच्छता दूत शामिल रहे। इस दौरान थानाधिकारी हीरालाल ने कहा कि हमें जीवन में कोरोना से बचने के लिए सेतु आरोग्य एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी चाहिए। फिजिकल डिस्टेंस मतलब एक-दूसरे से दूरी बना कर रखें, सैनिटाइजर व साबुन से नियमित रूप से हाथों को साफ करते रहें। जितना हो सके स्टे होम करें। दस साल से छोटे बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को बाहर न जाने दें। सीएचसी प्रभारी डॉ.अभिषेक कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से आज सारा देश लड़ रहा है। याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें, उनकी देखभाल करे। इस मौके पर इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि हकीम भाई,ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी,उपसरपंच विजय नारायण शर्मा,अशोक शर्मा,रवि वर्मा,रतिराम जाट,जीनू शर्मा,छोटी देवी,सीता देवी सहित वार्ड पंच मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here