शहर के मौहल्ला सादात ट्रक स्टैण्ड पर रूपयों के लेन-देन को लेकर मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी लाठी-भाटा जंग में तब्दील हो गई। लाठी-भाटा जंग में दोनों पक्षों के करीब पांच लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए मालपुरा के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़, थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत मय दल बल के मौके पर पहुंचे ओर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से पांच जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रवीन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि शनिवार की देर शाम को ट्रक स्टैण्ड इलाके में टोडा रोड पर मुस्लिम समाज के दो पक्षों के बीच रूपयों के लेन-देन को लेकर विवाद होने की सूचना मिली जिस पर मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक अस्पताल भेजा गया तथा मौके पर उत्पात मचाने के मामले में पांच लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस सबन्ध में मुस्तगीस मोहमद शाहिद पुत्र अब्दुल वाहिद की ओर से मोहमद सादिक, जुनैद, शादाब, तौसीक, वसीम, शोएब, दानिश, यासिर, इस्माईल, जावेद, नाहिद के खिलाफ मकान पर आकर हमला करने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं परिवादी जावेद अहमद पुत्र अब्दुल अजीज ने मोहमद इशहाक नकवी, असद, मुजाहिद कपाउंडर, मोहमद ताहिर, अब्दुल रउफ, मारूफ, आदिल, अखलाक, शाहेब, सद्दाम, आमिर उर्फ बब्बर ने मकान पर मारपीट कर सात हजार रूपयों की राशि छीनने का मामला दर्ज करवाया है। मालपुरा थाना पुलिस ने इस सबन्ध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।